अभी अभी
  1. रतन टाटा का निधन
  2. दिल्ली के कोचिंग सेंटर में बड़ा हादसा
  3. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्तमंत्री सीतारमण ने पेश किया
  4. पटना के बोरिंग में इलाके एक बिल्डिंग में लगी लाग
  5. पटना के बोरिंग में इलाके एक बिल्डिंग में लगी लाग
  6. के के पाठक गये लम्बी पर छुट्टी पर

समाचार नाऊ ब्यूरो - बिहार के नवादा जिले के रोह बाजार के एक घर में स्थित चापाकल (हैंडपंप) से तेल निकल रहा है। चापाकल से निकलने वाला तेल डीजल है या कैरोसिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। चापाकल निरंजन सिंह के निर्माणाधीन मकान में गड़ा हुआ है। निरंजन ने बताया कि करीब 20 दिनों से चापाकल से तेल निकल रहा है। इस तेल में कपड़े का टुकड़ा भिगोकर जलाने पर वह जलता है।
प्रतिदिन सुबह में चापाकल चलाने पर 5-6 लीटर तेल निकलता है। इसके बाद धीरे-धीरे पानी निकलने लगता है। मगर पानी में डीजल अथवा कैरोसिन का गंध रहने से यह पीने लायक नहीं है। जिससे उनकी परेशानी बढ़ी हुई है।
निरंजन के अनुसार चापाकल से निकले तेल से वह इंजन भी चलाकर देख चुके हैं। वहीं निरंजन के पडोसी अनिल सिंह के चापाकल के पानी में भी तेल की गंध आ रही है। इस वाक्ये से स्थानीय लोग हैरत में हैं। हालांकि निरंजन के मकान से कुछ दूरी पर पेट्रोल पंप है। लेकिन पंप कर्मियों ने तेल टंकी में लीकेज की बात से इंकार किया है

RELATED TOPICS