अभी अभी
  1. पटना के गांधी मैदान मे 20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
  2. बिहार में आचार संहिता खत्म
  3. NDA की आंधी में उड़ा महागठबंधन
  4. लाल किले का पास बिस्फोट
  5. एक्टर सतीश शाह का निधन
  6. आम आदमी पार्टी ने घोषित किये 11 उम्मीदवार

चीन।मूंगफली खाते वक़्त जब उसका एक दाना बच्चे के गले में फंस गया।बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने लगी एयर वो बेहोश होने लगा तो उस  बच्चे के माँ ने 6साल के अपने बच्चे को उल्टा लटकाकर दाने को निकालने की कोशिश करने लगी,लेकिन वो दाने को निकालने में सफल नहीं ही सकी।आननफानन में माँ ने बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार बच्चे की  मौत मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुए है।

RELATED TOPICS