अभी अभी
  1. पटना के गांधी मैदान मे 20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
  2. बिहार में आचार संहिता खत्म
  3. NDA की आंधी में उड़ा महागठबंधन
  4. लाल किले का पास बिस्फोट
  5. एक्टर सतीश शाह का निधन
  6. आम आदमी पार्टी ने घोषित किये 11 उम्मीदवार

वाराणसी। शनिवार शाम अनुपम खेर बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के बाद मीडिया से  रूबरू थे उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की  नसीरूद्दीन शाह ने एक फ़िल्म की थी अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है । वो दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा मे  मेरे सीनियर रहे हैं। देश में हर एक को पूरी आजादी है कुछ भी  कहने बोलने की। भारत में लोग सेना से लेकर एयर  चीफ को भी गाली दे सकते हैं।आप सैनिकों पर पत्थरबाजी कर सकते हैं।भला इससे ज्यादा आज़ादी क्या चाहिए और किसी देश में इससे ज्यादा आज़ादी नहीं है।     अनुपम खेर नेे कहा कि नसीरुद्दीन शाह को जो जी में आये बोलने दीजए उनकी सोच आज़ाद है,    लेकिन ये ज़रूरी नहीं है कि वो सच हो।

RELATED TOPICS