अभी अभी
  1. पटना के गांधी मैदान मे 20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
  2. बिहार में आचार संहिता खत्म
  3. NDA की आंधी में उड़ा महागठबंधन
  4. लाल किले का पास बिस्फोट
  5. एक्टर सतीश शाह का निधन
  6. आम आदमी पार्टी ने घोषित किये 11 उम्मीदवार

पूर्व सासंद सहाबुद्दीन ने सुनवाई के दौरान अभियोजन के अधिवक्ता को धमकी दी।आरोप है की मंडल कारा में गठित विशेष न्यायाधीश सह प्रथम अपर जिला न्यायाधीश एवं सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल के अदालत में सुनवाई चल रही थी,इसी क्रम में  पूर्व सासंद ने धमकी दी। धमकी के दौरान पूर्व सासंद ने कहा कि मुझे कोर्ट ऑफ कंटेम्प्ट का डर नहीं है।विशेष लोक अभियोजक रामराज प्रसाद ने उक्त न्यायालय में सत्र वाद संख्या 287/7 में लिखित आवेदन के माध्य्म से भी धमकी की जानकारी दी।अभियोजन के और से पटना से आ रहे विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह सिवान सिविल कोर्ट के विशेष सहायक अभियोजक रघुवर सिंह व रामराज सिंह सुनवाई के दौरान मौजूद थे।

RELATED TOPICS