अभी अभी
  1. पटना के गांधी मैदान मे 20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
  2. बिहार में आचार संहिता खत्म
  3. NDA की आंधी में उड़ा महागठबंधन
  4. लाल किले का पास बिस्फोट
  5. एक्टर सतीश शाह का निधन
  6. आम आदमी पार्टी ने घोषित किये 11 उम्मीदवार

राजद कार्यालय से फुलवारी थाने तक गुरुवार को हाइवोल्टेज ड्रामा चला।फ़ोन पर ना पहचानने जाने   से नाराज़ औऱ एक महिला का एफआईआर नही लिखे  जाने से नाराज़ लालू प्रसाद यादव के  बड़े बेटे सह विधायक तेेेज प्रताप अपने समर्थकों के साथ फुलवारी थाना पहुंच गए।वहाँ  उन्होंने धरना दिया और इंस्पेक्टर को निलंबित करने की मांग करने लगे। तेजप्रताप के मुताबिक उन्होंने गुरुवार को जनता दरबार लगाया था वहां फुलवारीशरीफ की एक महिला मंजू लता देेवी गुहार लगाने आई थी।उस महिला ने कहा की फुलवारी थाना उनका एफआईआर दर्ज नहीं कर रहा है। माामले की जानकारी लेंने फुलवारी थाना प्रभारीको फोन किया तो उधर से जबाब मिला हम किसी तेेेज प्रताप को    नहीं जानते।

RELATED TOPICS