न्यू दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट " फिल्म देखी।ससंद के बालयोगी ऑडिटरियम मे फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,गृह मंत्री अमित साह,केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी केंद्रीय मंत्री राजीव ललन सिंह,केंद्रीय मंत्री शिव राज सिंह चौहान साहित कई मंत्री एवं सांसद ने फिल्म देखी। फिल्म अभीनेत विक्रांत मैसी ने कहा की बहुत खुशी है की इन सबके साथ फिल्म देखने का मौका मिला।