नई दिल्ली। दिल्ली राज्य उपभोक्ता फोरम विवाद निपटारा आयोग ने एक मामले में पेप्सिको इंडिया को 50लाख रुपये करिश्मा को देने का फ़ैसला सुनाया है। दिल्ली की करिश्मा ने 2010 में आईपीएल के दौरान कंपनी की ऑनलाइन गेम पेप्सी यंगिस्तान का वाव जीता था,लेकिन पुरस्कार की राशि विजेता करिश्मा को नहीं मिली थी। कंपनी को अब पैसे देने होंगें।