अलीगढ़। सोमवार को सवर्ण पिछड़ा वर्ग एकता मंच ने फॉर्म भरकर तहशील प्रशासन से हनुमानजी की जाति प्रमाणपत्र जारी जारी करने की मांग की है। आवेदन में पुराणों के आधार पर माता का नाम अंजनी, पिता का नाम केशरी, और जाति क्षत्रिय लिखी गयी है। मंच के निशांत चौहान के नेतृत्व में एसडीएम के उनकी अनुपस्थिति में तहसीलदार प्रवीण कुमार के नाम दिए गए आवेदन मे उल्लेेख किया गया है कि महर्षि वाल्मीकि और तुलसी दस लिखित रामायण के अनुसार हनुुुमानजी की माता का नाम अंजनी और पिता का केशरी था।उनकी जाति क्षत्रिय बताई गई थी।माता जानकी के वरदान के अनुसार हनुमानजी अमर हो गए थे,इसलिए वो आज भी जीवित हैं।