लखनऊ। आयकर विभाग के कानपुर व लखनऊ इकाई ने सात डॉक्टरों के खिलाफ 27 ठिकानों पर करवाई करते हुए 33.68 करोड़ की अघोषित आय पकड़ी है। प्रधान निदेशक(जांच) अमरेंद्र कुमार ने बताया की लखनऊ के चरक अस्पताल संचालक डॉक्टर रतन सिंह ने सर्वाधिक 25करोड़ की अघोषित आय सरेंडर की है। चरक अस्पताल के संचालक डॉक्टर रतन सिंह, एसपीएम अस्पताल के डॉक्टर महेश चंद्र शर्मा, न्यूरो फिजिशियन ,नियो अस्पताल, नोएडा के डॉक्टर राजीव मोतियानी,नियो अस्पताल ,नोएडा के डॉक्टर गुलाब गुप्ता,जीएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हापुड़ के डॉक्टर अंकित शर्मा, पेडेस्ट्रियन मुरादाबाद डॉक्टर प्रेम कुमार खन्ना, न्यूरो फिजिशियन मेरठ डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी के यहां आयकर विभाग ने करवाई की है।