नई दिल्ली। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायण स्वामी ने gst कॉउन्सिल की मीटिंग से बाहर आते हुए बोले की आम उपयोग की 33 वस्तुओं पर GST दर घटायी गयी है। उनमे वे वस्तु शामिल हैं जिन पर पहले 28,18 या 12 % टैक्स वसूला जाता था,उन्हें अब निचली दरों में शामिल किया गया हूं। अर्थात कई वस्तुओं को 5%GST दर तक की श्रेणी में लाया गया है। हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है 99% वस्तुओं GST के 18% या निचली दर के दायरे में आ जाएं।