अभी अभी
  1. पटना के गांधी मैदान मे 20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
  2. बिहार में आचार संहिता खत्म
  3. NDA की आंधी में उड़ा महागठबंधन
  4. लाल किले का पास बिस्फोट
  5. एक्टर सतीश शाह का निधन
  6. आम आदमी पार्टी ने घोषित किये 11 उम्मीदवार

पटना l अधिवक्ता जीतेन्दर कुमार की हत्या की विरोध में अधिवक्ता फोरम द्वारा दिनांक 06/12/2018 को रोष प्रदर्शन सिविल कोर्ट से डाकबंगला चौराहा तक होगा l अध्यझ अधिवक्ता सुनील कुमार मिश्रा ने सरकार से मांग की मृतक अधिवक्ता के परिवार को बीस लाख रुपये व नौकरी दी जाय, और अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी हो l अधिवक्ता सुनील कुमार मिश्रा ने सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा कानून बनाया जाय , उन्होंने कहा की जब कानून के रक्षक से सुरक्षित नहीं रहेंगे तो आम जनता कैसे  सुरक्षित  रहेगी l

RELATED TOPICS