नोएडा। नोएडा सेक्टर 5 स्थित paytm कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर सहित दो लोगों के खाते से लाखों रुपये निकाल लिए गए।मैनेजर ने तीन लाख 76 हज़ार रुपये की paytm फिक्स्ड डिपॉजिट के सारे रुपये निकाल लिए गए। दोनों मामलों के पुलिस शिकायत की गई है।मैनेजर ने शिकायत में बताया की किसी ने 1मार्च को उनका आई फ़ोन चोरी कर लिया है।फ़ोन में इस्तिमाल हो रहे सिम नंबर से पीड़ित एस राज ने तीन लाख 76 हज़ार रुपये की paytm एफडी करा रखी थी।आरोपित व्यक्ति ने paytm एफडी की जानकारी हासिल कर पूरा पैसा निकाल लिया है।जानकारी में मालूम हुआ की पैसा शिवराज शर्मा नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किया गया है।