अभी अभी
  1. पटना के गांधी मैदान मे 20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
  2. बिहार में आचार संहिता खत्म
  3. NDA की आंधी में उड़ा महागठबंधन
  4. लाल किले का पास बिस्फोट
  5. एक्टर सतीश शाह का निधन
  6. आम आदमी पार्टी ने घोषित किये 11 उम्मीदवार

लखीसराय। व्यवहार न्यायालय में पेशी के लाये जाने के दौरान पुलिस को चकमा देकर एक आरोपित फरार हो गया। कवैया थाना कांड संख्या 625/18 के तहत आर्म्स एक्ट  का अभियुक्त सह बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी निवासी चुनचुन सिंह गुरुवार को कोर्ट पेशी के लिए ले जाने के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने हाज़त प्रभारी शिवम मुनि सिंह सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

RELATED TOPICS