पटना। अगर अभी तक आपने पैन और आधार लिंक नहीं कराया है तो 31मार्च2019 के पहले करलें नहीं तो आपको होगी परेशानी।यदि 31मार्च तक पैन आधार लिंक नहीं कराया है तो पैन कार्ड निरस्त हो जाएगा।। ऐसे करें आधार को पैन को आधार से लिंक: कैपिटल लेटर में UIDPAN लिखकर स्पेस दे,फिर 12नंबर का आधार नंबर डालें,फिर स्पेस दे,और दस नंबर का पैन नंबर लिखें। इसके बाद 567678 या 56161 पर sms करें। www. incometaxindiafiling.gov.in पर लिंक कर सकते हैं।