अभी अभी
  1. पटना के गांधी मैदान मे 20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
  2. बिहार में आचार संहिता खत्म
  3. NDA की आंधी में उड़ा महागठबंधन
  4. लाल किले का पास बिस्फोट
  5. एक्टर सतीश शाह का निधन
  6. आम आदमी पार्टी ने घोषित किये 11 उम्मीदवार

पटना। बिहार मे अब वाहनों की जांच महंगी हो गयी है। दोपहिया वाहनों को अब 80 रुपये देने होंगे,पहले 50रुपये में जांच होती थी।जबकि तीन पहिया वाहनों को 80की जगह 100रुपये देने होंगे ,चार पहिया वाहनों को प्रदूषण जांच के लिए पहले की तरह 120 रुपये ही देने होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता मे मंगलवार को हुए बैठक में इसे मंजूरी दी गई।अब सरकार किसी भी इच्छुक लोगों को 15हज़ार के शुल्क पर प्रदूषण जांच केंद्र खोलने की अनुमति देगी।

RELATED TOPICS