अभी अभी
  1. पटना के गांधी मैदान मे 20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
  2. बिहार में आचार संहिता खत्म
  3. NDA की आंधी में उड़ा महागठबंधन
  4. लाल किले का पास बिस्फोट
  5. एक्टर सतीश शाह का निधन
  6. आम आदमी पार्टी ने घोषित किये 11 उम्मीदवार

पटना। पटना हाइकोर्ट में प्रशाखा पदाधिकारी शेख अरशद इमाम से जालसाजों ने तीस हजार रुपये ठग लिये। पदाधिकारी ने olx पर कार देखी,जिसकी कीमत एक लाख तीस हजार रुपये अंकित थी।जब उसपर दिए गए नंबर पर फ़ोन कर कार खरीदने की इच्छा जताई।उस फ़ोन पर अमित नाम का व्यक्ति था,जिसने अपने को सैनिक बताया,और उसने अपने खाता में 30हज़ार रुपये मंगवाया।अरशद इमाम ने तीस हजार रुपये खाता में डाल दिया,अमित ने दूबारा रुपये मांगे तो पदाधिकारी को अपने ठगी का एहसास हुआ। प्रशाखा पदाधिकारी ने पुलिस में लिखित शिकायत की।

RELATED TOPICS