अभी अभी
  1. पटना के गांधी मैदान मे 20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
  2. बिहार में आचार संहिता खत्म
  3. NDA की आंधी में उड़ा महागठबंधन
  4. लाल किले का पास बिस्फोट
  5. एक्टर सतीश शाह का निधन
  6. आम आदमी पार्टी ने घोषित किये 11 उम्मीदवार

राजस्थान। राजस्थान के अलवर जिले में एक पालतू कुत्ते के  भोक़ने के कारण एक इंजीनियर संतोष शर्मा की हत्या हो गई।घटना रविवार की रात की है जब संतोष शर्मा अपने कुत्ते को लेकर बाहर टहलने गए थे,तभी  कुत्ते ने आकाश दलाल पर भौंकने लगा। इसपर आकाश और संतोष की बीच कहासुनी बढ़ गई।इसी बीच आकाश ने चाकू से संतोष पर हमला कर दिया। संतोष शर्मा को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। संतोष पेशे से एक निजी कंपनी में इंजीनियर थे और आकाश दलाल टैक्स असिस्टेंट हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

RELATED TOPICS