पटना। डाक बंगला आपूर्ति प्रमंडल ने शुक्रवार को एग्जीबिशन रोड में चल रहा आइसक्रीम स्टोर पर छापा मार 10लाख34हज़ार का जुर्माना लगाया। इंजीनियर ने छापा में पाया की मीटर 2 एम्पीयर लोड दर्शाया गया है लेकिन खपत 20 एम्पीयर कर रहा था। गांधी मैदान थाना में अभियंता सुप्रिया कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई।