न्यू दिल्ली। सीबीआई के पूर्व निदेशेक विजय शंकर का निधन 76 वर्ष की आयु में मंगलवार को हो गया।वे लम्बे समय से बीमार थे।वे 1969 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी थे।12 दिसंबर 2005 से 31 जुलाई 2008 तक सीबीआई निदेशक के तौर पर कार्य किये।उनकी अंतिम इच्छा थी उनका शरीर को aiims को दान कर दिया गया।