अभी अभी
  1. पटना के गांधी मैदान मे 20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
  2. बिहार में आचार संहिता खत्म
  3. NDA की आंधी में उड़ा महागठबंधन
  4. लाल किले का पास बिस्फोट
  5. एक्टर सतीश शाह का निधन
  6. आम आदमी पार्टी ने घोषित किये 11 उम्मीदवार

पटना। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोरोना डेडीकेटेड हॉस्पिटल बनाया गया है।करीब 100से ज्यादा संक्रमित मरीजों का यहां इलाज चल रहा है।लेकिन ऑर्थोपेडिक वार्ड में बेड पर बैठा कूता यहां की व्यवस्था की पोल खोल रही है।आवारा कुत्तों को अस्पताल के अंदर आने से रोकने वाला कोई नहीं है।वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में कचरा फेकने के लिए रखे डस्टबिन में पीपीई किट और मास्क फेंके हुए मिले।अस्पताल प्रबंधन ने सभी स्वास्थ्य कर्मी को किट इस्तेमाल करने के बाद पॉलीबैग में डालकर सही तरीके से डिस्पोज कराएं लेकिन स्वास्थ्यकर्मी किट को इस्तेमाल कर इसे खुले में फेंक देते हैं।कोरोना डेडीकेटेड अस्पताल में इस तरह से फैले अ०यवस्था से महामारी फैलने का खतरा है। khabreindaily की टीम की ओर से आप सभी से आग्रह है कि घर पर रहें सावधानी बरतें।

RELATED TOPICS