अभी अभी
  1. पटना के गांधी मैदान मे 20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
  2. बिहार में आचार संहिता खत्म
  3. NDA की आंधी में उड़ा महागठबंधन
  4. लाल किले का पास बिस्फोट
  5. एक्टर सतीश शाह का निधन
  6. आम आदमी पार्टी ने घोषित किये 11 उम्मीदवार

जहानाबाद। प्रशासनिक पदाधिकारियों की जहानाबाद में  संवेदनहीनता के कारण एक महिला का 12 दिनों तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।पुलिस,नगर परिषद, और अस्पताल प्रशासन के आपसी टालमटोल के कारण 12दिनों से महिला का शव पोस्टमार्टम हाउस में पड़ा रहा।जिसककारण शव में कीडे. लग गए। दरसल 12अगस्त को एक अज्ञात महिला को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था,जिसकी मौत 14 अगस्त को हो गई थी,और सरकारी अधिकारियों की लापरवाही के कारण महिला की लाश 13दिनों तक पड़ा रहा।मीडिया तक बात पहुचने की खबर लगने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

RELATED TOPICS