अभी अभी
  1. पटना के गांधी मैदान मे 20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
  2. बिहार में आचार संहिता खत्म
  3. NDA की आंधी में उड़ा महागठबंधन
  4. लाल किले का पास बिस्फोट
  5. एक्टर सतीश शाह का निधन
  6. आम आदमी पार्टी ने घोषित किये 11 उम्मीदवार

पटना। सेना ने राष्ट्रीय उच्च पथ३०से चांदमारी  गांव जाने वाले रास्ते में बैरियर लगा दिया है।बैरियर लगाने पर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया।सेना व ग्रामीणों ने अपना दावा करते हुए शाहपुर थाना में लिखित शिकायत की है।बिहार रेजिमेंट सेंटर के सूबेदार मेजर सुदर्शन कुमार शर्मा ने थाने में दिए लिखित आवेदन में बताया कि यह रोड सेना कि व वन भूमि के बीच से होकर गुजरती है।जिससे एक ओर सेना का फायरिंग रेंज है।इस रास्ते से ग्रामीणों  और डीपीएस स्कूल के बसों और अभिभावकों का आवागमन लगा रहता है।फायरिंग के दौरान आने जाने से खतरा बना रहता है।

RELATED TOPICS