बक्सर। लॉकडाउन के दौरान बगैर अनुमति के हरि कीर्तन कराने वाले मंदिर समिति के विरूद्ध औद्योगिक थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज की गई है।मामला सोन वर्षा गांव का है जहां बिना किसी अनुमति के हरि कीर्तन के आयोजन में सोशल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी।स्टी।पुलिस के गस्ती के क्रम में वहां पहुंची तो कीर्तन होते हुए देेख आयोजन समिति से अनुमति पत्र मांगा , इसपर आयोजन समिति ने कहा कि इस तरह के आयोजन में अनुमति लेनी पड़ती है क्या?पुलिस ने उन्हें समझाया लेकिन आयोजन समिती ने नहीं माना।मामले में पुलिस ने १२ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी के दर्ज की है।