अभी अभी
  1. पटना के गांधी मैदान मे 20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
  2. बिहार में आचार संहिता खत्म
  3. NDA की आंधी में उड़ा महागठबंधन
  4. लाल किले का पास बिस्फोट
  5. एक्टर सतीश शाह का निधन
  6. आम आदमी पार्टी ने घोषित किये 11 उम्मीदवार

सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित भीमनगर में तैनात  बीएमपी के 12 वी बटालियन के 22जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।सभी 22जवानों को वीरपुर स्थित एएनएम  ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए आइसोलेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बीएमपी हेडक्वार्टर के मुख्य द्वार सहित आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। बैगर अनुमति के प्रवेश कोई नहीं कर सकता है। khabreindaily की टीम की ओर से आप सभी से आग्रह है कि जरूरी कार्य होने पर ही घर से मास्क लगाकर निकलें।

RELATED TOPICS