अभी अभी
  1. पटना के गांधी मैदान मे 20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
  2. बिहार में आचार संहिता खत्म
  3. NDA की आंधी में उड़ा महागठबंधन
  4. लाल किले का पास बिस्फोट
  5. एक्टर सतीश शाह का निधन
  6. आम आदमी पार्टी ने घोषित किये 11 उम्मीदवार

पटना। राजधानी पटना में स्टेट बैंक की एक शाखा से लॉकर तोड़कर 550ग्राम सोना ,700ग्राम चांदी के जेवर और छह लाख रुपए की नगदी की चोरी कर ली।जब खाता धारक रिटायर्ड शिक्षक हरिवंश सिंह लॉकर से पैसा निकालने शाखा पहुंचे तो उनका लॉकर टूटा मिला। बैंक प्रबंधक से शिकायत करने पर ठोस जवाब नहीं मिलने पर गर्दनीबाग थाना में प्रबंधक के खिलाफ शिकायत की। पुलिस मामले की में जुट गई है। शाखा प्रबंधक की सूचना पर एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय से अधिकारियों की टीम पहुंची।

RELATED TOPICS