यस बैंक के खाताधारक अब दो लाख से ज़्यादा के क्रेडिट कार्ड और लोन का भुगतान कर सकेंगे। यस बैंक ने बुधवार को कहा कि रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सेवा चालू कर दी गई है।इससे ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड और लोन की देनदारी का अन्य बैंक खाते से भुगतान कर सकेंगे।इससे पहले आईएमपीएस और एनइएफटी सेवा को भी बहाल कर दिया गया था।