नियोक्ताओं को हर माह १५ तारीख को ईपीएफओ के खाते में कर्मचारियों का अंशदान जमा करना अनिवार्य होता है लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के वजह से ईपीएफओ ने सूबे के लगभग ३५००नियोक्ताओं को मार्च माह का अंशदान १५अप्रैल के बदले अब १५मई तक अपने कर्मचारियों का अंशदान जमा करने का वक्त दिया है।इस बात की जानकारी इपीएफओ के अतिरिक्त केंद्रीय आयुक्त (बिहार और झारखंड) श्री राजीव भट्टाचार्य ने दी।उन्होंने बताया कि नियोंक्ताओं को एक माह की छूट दी गई है। Khabreindaily की टीम की ओर से आप सभी से आग्रह है कि लॉकडाउन का पालन करें सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें सावधानी बरतें।