बिहार के रोहतास में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है।२१६लोगों ने तालमेल करके बैंक के ३.७० करोड़ रुपए हड़प लिए।मामला रोहतास जिला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की दिनारा शाखा की है।बैंक के उप महाप्रबंधक जी की लिखित शिकायत के बाद सामने आए इस चौंकाने वाले मामले में आर्थिक अपराध इकाई की पटना शाखा ने प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है।घोटाले में बैंक के चार तत्कालीन अधिकारियों सहित १५आरोपितों को नामजद किया गया है।जांच शुरू हो गई है।