पटना। पहली बार मतदान करने निकले युवाओं मे दिखा उत्साह।युवाओं ने बताया की किस मुद्दा पर मतदान किया।दीघा बूथ पर पहली बार वोट देने आयी मगध महिला कॉलेज की बी कॉम की छात्रा तृप्ति वोट देने के बाद काफी खुश थी।तृप्ति ने बताया की मैने शिक्षा, रोजगार मुद्दे को लेकर वोट डाली हूँ। अभियांत्रिकी कर रहे छात्र हार्दिक ने बताया की पहली बार वोट डालने के किये चेन्नई से पटना सिर्फ अपना मतदान करने आया हूँ। उर्दू स्कूल बूथ पर मतदान करने के बाद हार्दिक ने बोला की में शिक्षा मे और सुधार,सस्ती शिक्षा के मुद्दे पर अपना मतदान किया है। हार्दिक ने बताया की मैने किसी के कहने या समझाने पर नही बल्कि खुद की समझ से अपना कीमती मत का प्रयोग किया है।पुणे से पहली बार वोट करने आये बीसीए के छात्र अभियुदय आदित्य काफी उत्साहित थे। परीक्षा की तैयारी कर रहे शशांक ने भी पहली बार वोट करके काफी खुश थे।