पटना। बिहार के मशहूर व्यापारी सोना जेवेलेर्स् के मालिक व समाज सेवी विजय कुमार मुखलाल का निधन 18 जून को हो गया।स्वास्थ सम्बन्धी जांच के लिए वे वेदांता अस्पताल मे भर्ती हुए थे।रात को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई,और उनका देहांत हो गया।उनके निधन से जानेवालों में शोक की लहर दौड़ गई।वे समय समय पर सामाजिक कार्य करते रहते थे।अभी कुछ दिनों पहले महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किये थे।