पटना। बारिश के बीच पटना के गांधी मैदान रावण वध हुआ।85 फ़ीट ऊंचे रावण का वध प्रभु श्री राम ने किया।इसके पहले राजयपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार ने दीप जलाकर व गुब्बारे उड़ाकर समारोह् का उद्घाटन किया। राजयपाल व मुख्यमंत्री दोनो ने राम लखन की आरती की। वर्षा के कारण जलने से पहले पुतले रूपए रावण की गर्दन टूटकर लटक गयी।