पटना। पटना के हवाई अडा थाना अंतर्गत तपेश्वर नगर कॉलोनी स्थित एक घर में पटाखे के कारण बड़ा हादसा घटने से बच गया,लेकिन फिर भी पटाखे के कारण लगी आग से अच्छा ख़ासा नुकसान हुआ घर को।मुहल्लेवासिओं के बताया की कुछ बच्चे बिना निगरानी के पटाखे छोड़ रहे थे।जिसकारण पटाखे के कारण घर मे आग लग गयी।बहुत् मुश्किल के आग पर काबू पाया गया,और बड़ा हादसा होने से बच गया।