पटना। गोला रोड के टी पॉइंट के पास बेकाबू थार ने बीती रात लगभग 9बजे ई रिक्शा को धक्का मरते हुए एक बाइक एक स्कूटी और दो साइकिल सवार को जोरदार धक्का मारा।इस दौरान चार लोगों को गंभीर चोट आयी।आक्रोशित लोगो ने थार को आग के हवाले कर् दिया।लोगो के अनुसार चालक नशे मे था और वो भागने मे सफल रहा।पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरु कर दी है।