सासाराम। घोड़ाढ थाना इलाके के लेरुआ पुल के पास एन एच 19 पर बुधवार को शाम 7:30 बजे सिचाई बिभाग के सेक्शन ऑफिसर रोहित कुमार को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया,जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गयी।मृतक बक्सर जिले के दफाडीह गांव निवासी जग्गनाथ सिंह के पुत्र थे।