अभी अभी
  1. पटना के गांधी मैदान मे 20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
  2. बिहार में आचार संहिता खत्म
  3. NDA की आंधी में उड़ा महागठबंधन
  4. लाल किले का पास बिस्फोट
  5. एक्टर सतीश शाह का निधन
  6. आम आदमी पार्टी ने घोषित किये 11 उम्मीदवार

न्यू दिल्ली।जिन लोगों का आयकर रिटर्न पीछले पांच साल से लंबित है  आयकर विभाग ने उन्हें अपना आयक रिटर्न ३०सितंबर तक वैलिडेट कराने का मौका दिया है।आयकर विभाग ने सोमवार को वित वर्ष २०१५-१६ से २०१९-२० तक के लंबित आयकर रिटर्न के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। चार्टर्ड अकाउंटेंट मनीष कुमार ने बताया कि की जो रिटर्न ऑनलाइन भरे हुए हैं लेकिन रिटर्न भरने के १२०दिनों के अंदर साइन करके हार्डकॉपी बेंगलुरू नहीं भेज पाए थे या उस रिटर्न कॉपी का वेरिफिकेशन नहीं हुआ तो वो रिटर्न  अमान्य हो जाता है ऐसे मामलों में ना तो रिटर्न स्वीकार किया जाता है नाही उसका रिफंड जारी होता है।

RELATED TOPICS